राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के बेखौफ बदमाश: फिल्मी अंदाज में मचा रहे थे आतंक, लोगों की शिकायत पर पहुंचे हवालात

बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौसलों की कहानी बाड़मेर (Barmer News) में देखने को मिली. जहां बोलेरो सवार 4 गुंडे बेफिक्री से महिलाओं और लड़कियों से बदसलूकी करते सड़कों पर घूमते रहे, डंडे लहरा कर धमकाते रहे. जब स्थानीय लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने कानून का सहारा लिया. देर रात चारों को पुलिस ने दबोच लिया.

Barmer hooligans
बाड़मेर के बेखौफ बदमाश

By

Published : Aug 18, 2021, 7:51 AM IST

बाड़मेर: मंगलवार रात को बाड़मेर (Barmer News) के शिव नगर इलाके में बदमाशों के आतंक ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया. उन्होंने अपने प्रतिनिधि की अगुवाई में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तब जाकर देर रात उनके खिलाफ कार्रवाई हुई.

बाड़मेर के बेखौफ बदमाश

संदिग्ध से पूछताछ : बॉर्डर से पकड़े गए बबलू ने किया खुलासा..पहले भी जैसलमेर बॉर्डर पर पकड़ा गया था, हुई थी पूछताछ

बियर की बोतलों के साथ धमका रहे थे:आरोप है कि बोलेरो सवार गुंडों (Hooligans On Bolero) ने हाथों में बियर की बोतल और डंडे थाम कर फिल्मी स्टाइल में लोगों को धमकी दी, महिलाओं से छेड़छाड़ की और अपशब्दों की बौछार कर दी. अचानक ही सड़क पर आतंक का बेजा प्रदर्शन होते देख लोग सहम गए और फिर उन्होंने हिम्मत कर थाने में रपट कराई. जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

पुलिस में की शिकायत: इलाके के लोगों ने बताया कि बोलेरो सवार बदमाशों ने हाथों में बीयर की बोतलें लहराते हुए अपना आतंक स्थापित करने की कोशिश की. महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ की. तंग आकर लोगों ने अपने प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने चारों को पकड़ शिकायत दर्ज की और आश्वासन दिया कि जांच पड़ताल के बाद बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

इस तरह रिहायशी इलाकों की सड़क पर बेफिक्री से घूमना, लोगों को डराना धमकाना जताता है कि गुंडों को कानून का खौफ नहीं है या फिर वो जानते हैं कि सब मैनेज हो जाएगा. वरना इस तरह सरेराह नियमों को ताक पर रखकर आम लोगों को परेशान करने की उनकी हिम्मत न होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details