बाड़मेर. राजस्थान में इन दिनों राजनीति की गर्मी तो तेज है ही लेकिन उसके साथ साथ मौसम ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. बढ़ती गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. पिछले तीन-चार दिन से लगातार तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच प्रदेश में सबसे गर्म जिला बाड़मेर उभर कर आया है.
बाड़मेर का तापमान 41 डिग्री पार कर चुका है. आलम यह है कि दोपहर के 2 बजे से 5 बजे के बीच सड़कें सुनसान नजर आती हैं. बढ़ती गर्मी से पेयजल पदार्थों की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं.