राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चंचल नाथ महाराज की बरसी पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित - barmer news

बाड़मेर में चंचल नाथ महाराज की बरसी पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. इसी के साथ मठ के गादीपति ने सभी अनुयायियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करें.

बाड़मेर न्यूज,  चंचल नाथ महाराज की बरसी,  barmer news,  श्रद्धालुओं से घर में रहने की अपील
कार्यक्रम स्थगित

By

Published : Apr 30, 2020, 3:44 PM IST

बाड़मेर.कोरोना नायरस के चलते श्री चंचल प्राग मठ बाड़मेर के तपस्वी सिद्ध योगेश्वर श्री श्री 1008 श्री चंचल नाथ जी महाराज की 37वी बरसी पर किसी विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. मठ के गादीपति महाराज शंभूनाथ सैलानी ने सभी श्रद्धालुओं, अनुयायियों से चंचल नाथ महाराज की बरसी को इस बार घर में ही मनाने की अपील कर बरसी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

कार्यक्रम स्थगित

जिले में हर साल इस दिन पर मेला भरता है. लेकिन इस बार कोरना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया है. इस पर मठ के गादीपति शंभुनाथ सैलानी ने बताया कि चंचल नाथ महाराज की बरसी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. लेकिन सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमने मठ में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने सभी अनुयायियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करें.

ये पढ़ें-नगर परिषद के राजस्व अधिकारी की अनूठी पहल, लॉकडाउन में ली दिव्यांगों की सुध

वहीं गादीपति महाराज शंभुनाथ सैलानी ने बताया कि चंचल नाथ महाराज की बरसी पर प्रति वर्ष कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं और इसके साथ ही शहर भर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से हमने बरसी पर होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि जल्द ही देश और दुनिया कोरोना महामारी से मुक्त हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details