बाड़मेर.कोरोना नायरस के चलते श्री चंचल प्राग मठ बाड़मेर के तपस्वी सिद्ध योगेश्वर श्री श्री 1008 श्री चंचल नाथ जी महाराज की 37वी बरसी पर किसी विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. मठ के गादीपति महाराज शंभूनाथ सैलानी ने सभी श्रद्धालुओं, अनुयायियों से चंचल नाथ महाराज की बरसी को इस बार घर में ही मनाने की अपील कर बरसी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.
जिले में हर साल इस दिन पर मेला भरता है. लेकिन इस बार कोरना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया है. इस पर मठ के गादीपति शंभुनाथ सैलानी ने बताया कि चंचल नाथ महाराज की बरसी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. लेकिन सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमने मठ में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने सभी अनुयायियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करें.