राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी

जैसलमेर और बाड़मेर के दो दूल्हों की पाकिस्तानी दुल्हनें 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर गईं. दोनों की शादी 2019 जनवरी में हुई थी, लेकिन बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में तनाव के चलते दुल्हनों को वीजा नहीं मिल पाया था. लेकिन करीब दो साल बाद दोनों दूल्हों का इंतजार अब खत्म हो गया.

after two years of marriage the bride came from pakistan
पाकिस्तानी दुल्हनों की वापसी

By

Published : Mar 9, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 9:31 AM IST

बाड़मेर/वाघा बॉर्डर. जैसलमेर और बाड़मेर के दो दूल्हे ऐसे भी हैं जिन्होंने जनवरी 2019 में पाकिस्तान के सिंध में शादी रचाई थी, लेकिन एक माह बाद ही पुलवामा हमले से तनाव बढ़ गया. ऐसे में उनकी दुल्हनों को वीजा नहीं मिल पाने के कारण पाकिस्तान में ही रहना पड़ा था और राजस्थान के दूल्हों को बिना दुल्हनों के ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. लेकिन दोनों दूल्हों का इंतजार करीब 2 साल बाद तब खत्म हुआ जब महिला दिवस पर वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए उनकी दुल्हनें भारत पहुंचीं.

दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का 'गृह प्रवेश'...

दरअसल, जैसलमेर जिले के बइया गांव के नेपाल सिंह का रिश्ता पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ. थार एक्सप्रेस से बारात लेकर पाकिस्तान गए, नेपाल सिंह की शादी 26 जनवरी 2019 को हुई. इसी तरह बाड़मेर जिले के गिराब क्षेत्र के महेन्द्र सिंह अप्रैल 2019 शादी के लिए बारात लेकर पाकिस्तान गए. 16 अप्रैल को उनकी भी शादी हुई. दोनों दूल्हे अपनी दुल्हनों के साथ आना चाहते थे, लेकिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हो गया. इसके कुछ दिन बाद भारत ने बदला लेते हुए पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया.

इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार आ गई. जिस वजह से दो देशों के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए थम गए. वहीं, दूल्हे हालात सामान्य होने के इंतजार में 3-4 माह तक पाक में रुके, ताकि दुल्हनों के साथ विदा हों, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला. आखिरकार दूल्हों को बिना दुल्हनों के ही भारत लौटना पड़ा. वहीं, पिछले दो साल से वीजा के इंतजार में पाकिस्तान में फंसी दुल्हनें 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने ससुराल भारत लौटीं.

पढ़ें :महिला दिवस : पाकिस्तानी दुल्हनों का आज होगा वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश'

बाड़मेर के रहने वाले महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी को लेने परिवार सहित पहुंचे. वहीं, जैसलमेर से नेपाल सिंह की पत्नी को लेने उनके परिवार के लोग वहां पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए महेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन वे आज बहुत खुश हैं. महेन्द्र सिंह ने सरकार को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया साथ ही यह भी कहा कि उनके जैसे कई लोग हैं जो अभी भी पाकिस्तान में फंसे हैं. उन लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को उनके लिए भी प्रयास कर ने चाहिए. वहीं, जैसलमेर के दूल्हे नेपाल सिंह के भाई गोपाल सिंह ने कहा कि वे काफी खुश हैं कि स्थानीय नेताओं से लेकर भारत सरकार ने काफी प्रयास किए.

Last Updated : Mar 9, 2021, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details