राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का चल रहा जोधपुर में इलाज - राजस्थान क्राइम न्यूज

बाड़मेर में दलित नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग को गर्भपात की कोई दवाई दी थी. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

raping Dalit minor in Barmer, Barmer news
बाड़मेर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2021, 8:47 PM IST

बाड़मेर. रामसर थाना इलाके में कुछ दिन पहले दलित नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म से नाबालिग गर्भावती हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने बिना चिकित्सा सलाह के दवाइयां दे दी थी.

नाबालिग की परिवार की ओर से रामसर थाने में रिपोर्ट दी गई थी. जिसमें बताया गया कि आरोपी ने दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई. जिसके बाद उसका गर्भपात करवा दिया. गर्भपात के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता का इलाज जोधपुर के सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.बेटे ने की चाची की हत्या, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां...टांके में कूदकर दी जान

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. दुष्कर्म पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि इसी महीने की 20 तारीख को दर्ज नाबालिग दलित दुष्कर्म एससी एसटी एक्ट मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details