बाड़मेर. जिले में जैसलमेर एसीबी टीम ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी सहित तीन लोगों को 50 हजार की (Barmer DEO arrested taking bribe) रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अधिकारी 5 दिन बाद रिटायर होने वाला था. टीम मामले की जांच कर रही है.
एसीबी जैसलमेर के उप अधीक्षक अन्नाराज सिंह ने बताया कि प्रार्थी अध्यापक बाबूलाल ने शिकायत दी थी कि निलंबनकाल के दौरान का परिलाभ व जांच रिपोर्ट उसके पक्ष में करने की एवज में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने दो लाख की रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी की शिकायत का सत्यापन के बाद गुरुवार को चौहटन में कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू, सहयोगी जीवनदान और आसु सिंह राजपुरोहित को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते (Barmer DEO took 50 thousand bribe) गिरफ्तार किया गया है.
50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार पढ़ें. ACB Big Action दौसा के मंडावर में 60 हजार की घूस लेते इंजीनियर और लाइनमैन ट्रैप
15 अगस्त को हुए थे सम्मानित :15 अगस्त को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुए (DEO arrested 5 days before Retirement ) जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की ओर से सराहनीय कार्य करने के लिए प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू को वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने सम्मानित किया था.
सेवानिवृत्त होने 5 दिन पहले रिश्वत लेते गिरफ्तार :पिछले दिनों शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई शिक्षक तबादलों की सूची में (DEO Arrested in Barmer ) केशरदान रतनू का तबादला बाड़मेर सीबीईओ के पद पर किया गया था. बताया जा रहा है कि 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के कारण उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. वहीं, सेवानिवृत्त होने से 5 दिन पहले अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, एसीबी जैसलमेर की टीम केशरदान रतनू और उनके दो दलालों से पूछताछ कर कर रही है.