राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत - rajasthan news

बाड़मेर-मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

ट्रेन हादसे में युवक की मौत

By

Published : Aug 4, 2019, 10:40 PM IST

बाड़मेर.रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर बाड़मेर-मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन से कटकर रविवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस के एएसआई सोनाराम मौके पर पहुंचे और मृतक के पास मिले आधार कार्ड और टेलीफोन नंबर के जरिए मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया.

बाड़मेर-मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

यह भी पढ़े.बारिश के लिए तरस रहे बाड़मेर में जमकर बरसे बादल

सूचना मिलते ही मृतक के भाई मोतीसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरा भाई विजय सिंह (22) पुत्र जेठमाल सिंह जाति राजपूत निवासी गेहू.जो रविवार सुबह घर से मजदूरी के लिए बाड़मेर आया था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

वहीं पुलिस वहीं शव को कब्जे में लेकर राजकीय मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव को सौंप दिया गया. वहीं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details