सिवाना(बाड़मेर). गर्मी के मौसम में अचानक से आए बदलाव ने क्षेत्र के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सवेरे से ही अचानक मौसम में हुए बदलाव से आसमान में धूल भरी आंधी का गुबार छा गया. आंधी के गुबार से बुजुर्ग लोगों के साथ अस्थमा और सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
वहीं बाड़मेर मरुस्थलीय जिला होने से यहां उठे धूल ने गांवों और कस्बों को अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय हो रही है. जब हवा ठंडी होने के साथ ही धूल नीचे आने लगती है. इसी के साथ पछुआ हवाओं ने गर्मी और उमस बढ़ा दी है.