बाड़मेर.भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और चंपालाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जोधपुर संभाग में 300 पीपीई किट बाटने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें सर्वप्रथम जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को किट उपलब्ध करवाया गया.
पीपीई किट स्वास्थ्य विभाग के लिए अति आवश्यक पीपीई किट को लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना जांच किट की आवश्यक है. ट्रस्ट की ओर से जो किट उपलब्ध कराए गए हैं वह कारगर साबित होंगे.
मीणा ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध भी कराए गए हैं. इसके लिए इनकी टीम साधुवाद की पात्र है. वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि जनता कर्फ्यू के बाद से लगातार हम खाने के खेत सैनिटाइजर बांटने का कार्य कर रहे हैं.
पढ़ेंःजोधपुर में 118 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, एएनएम भी संक्रमितयह भी पढ़ेंःजोधपुर में 118 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, एएनएम भी संक्रमित
इस बीच पीपीई किट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बात कही गई तो विभाग की ओर से कहा गया कि यह किट लाभप्रद रहेंगे. ट्रस्ट की ओर से प्रथम चरण में 300 किट तैयार करवाए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार जोधपुर संभाग में कोरोना की जांच करने वाले चिकित्सकों एवं निजी चिकित्सकों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
पढ़ें:नागौर: 16 चेक प्वाइंट पर पुलिस जवानों को मिलेगा कोरोना कवच
बांठिया ने बताया कि अब तक 29 हजार सैनिटाइजर, 50 हज़ार मास्क और 8 सौ खाने की किट उपलब्ध कराए गए हैं. आज जोधपुर संभाग में 300 पीपीई किट बाटने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इसे हम कोरोना की जांच करने वाले चिकित्सकों एवं निजी चिकित्सकों को उपलब्ध कराए जाएंगे.