बालोतरा (बाड़मेर).जब से बालोतरा शहर में कोरोना का प्रवेश हुआ है, उसके बाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 121 हो गया हैं.
राजकीय नाहटा चिकित्सालय प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार ने बताया कि, शनिवार को शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. बालोतरा शहर के नीलम सिनेमा के पीछे वार्ड संख्या 24 में 26 साल के भाई और 22 साल की बहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
पढ़ेंःSPECIAL: बेनूर हुई मयखानों की रंगत, संचालकों को करोड़ों का नुकसान
ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. आर.आर सुथार ने बताया कि, ये कोरोना संक्रमित 9 जून को नाहटा अस्पताल के कॉटेज वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार हैं. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 26 परिजनों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पहले पॉजिटिव मिला व्यक्ति इन दोनों संक्रमितों के चाचा हैं. ये दोनों भाई-बहन अपने अपने चाचा के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. ऐसे में अब एक ही परिवार के तीन लोगों के संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग पूरे मोहल्ले के सैंपल लेकर जांच कर रहा है.
उपखण्ड क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार लगातार आमजन को हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को घरों में रहने की सलाह भी दी जा रही है.