राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजयनगर में पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, अंता में ट्रेन की चपेट में आए अधेड़ की मौत - accident by train

अजमेर के बिजयनगर के एक गांव में पेड़ पर युवका का शव लटका मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अब आत्महत्या और हत्या के दोनों पहलू से मामला की जांच करने में जुट गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं बारां जिले के अंता में ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई.

baran news, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, Bijayanagar News, accident by train

By

Published : Oct 22, 2019, 7:40 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर थाना क्षेत्र के बरल गांव के श्मशान घाट के समीप खारी नदी के तट पर अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

बिजयनर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

बिजयनगर थाना अधिकारी विजय सिंह रावत ने बताया कि युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. प्रथम दृष्टया शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी पुलिस आत्महत्या और हत्या के दोनों पहलूओं की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नसीराबाद वृताधिकारी बृजमोहन असवाल भी बिजयनगर थाने पहुंचे और जानकारी ली. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

यह भी पढे़ं. अजमेर में राज्य उपभोक्ता मंच की सर्किट बेंच की लंबित मांग तेज, वकीलों ने लगाया जाम

अंता में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

बारां जिले के अंता में नागदा रेल्वे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि नागदा फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 60 साल के बुजुर्ग के दोनों पांव कट गए. साथ ही सिर में चोट लगने से बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद उपचार के लिए अंता चिकित्सा लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

बारां में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

यह भी पढे़ं. PRO परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न, 56.32 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

मृतक बुजुर्ग ने पुराना सफेद कुर्ता और लाल किनारीदार सफेद धोती पहन रखी थी. वहीं साथ मे पीला गमछा भी है. मृतक की जेब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर की पर्ची मिली है, जिस पर रामदास लिखा हुआ है. मृतक की की जेब से 2 हजार 360 रुपये भी मिले हैं. वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details