बारां. प्रदेश में आबकारी नीति में बदलाव के बाद शराब ठेकेदारों में होड़ मच गई है. शराब की दुकानों के लिए लॉटरी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. जिसमें महिलाएं भी पीछे नहीं है. आबकारी विभाग को अब तक 3151 आवेदन शराब प्राप्त हो चुके हैं.
राजस्थान में शराब के ठेकों के आवंटन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है. बारां में भी लोगों में शराब के ठेकों के लिए पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा रुझान देखा जा रहा है. इसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर भागेदारी निभा रहीं हैं.
अबकारी विभाग में शराब के ठेकों के लिए अब तक 3151 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिसमें से 1901 आवेदन विभाग की ओर से स्वीकृत किए गए हैं.
जिला आबकारी अधिकारी तपेश कुमार जैन ने बताया कि 55 .51 करोड़ रुपए का राजस्व अभी तक सुनिश्चित हो चुका है. वहीं कमपोजिट फीस के लिए भी अभी तक 4 करोड़ 37 लाख रुपए सुनिश्चित हो चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन करने वालों से राशि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जमा कराई जा सकती है. आबकारी विभाग में जमा होने वाला आवेदन बुधवार शाम 6:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा. शराब ठेकों के आवेदन की लाटरी 5 मार्च को निकाली जाएगी. लाटरी प्रकिया जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बनी कमेटी संपन्न कराएगी.
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति में अर्नेस्ट मनी का सिस्टम हटा दिया गया है. यही कारण है कि इस बार आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते आबकरी विभाग को अधिक राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.