बारां. जिले के शाहबाद अंचल क्षेत्र में 2 दिन से कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने से हर तरफ पानी ही पानी हो गया है. नदियों में पानी की आवक ज्यादा होने से नदियों पर बने पुल पानी में समा गए हैं. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.बारिश के कारण कई गावों का आवागमन बाधित है, क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर लोगों के मकान धराशायी होने की खबर सामने आ रही है तो कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए हैं.
पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा
क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश के चलते नदी-नालों पर पुलिस के जवान तैनात दिखाई दे रहे हैं, ताकि पानी के तेज बहाव में लोगों को नदी पार करने से रोका जा सके. लोगों को तेज पानी के बहाव में जाने से पुलिसकर्मी रोकते टोकते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते नदी के तेज बहाव में बेजुबान जानवर भी बहते हुए दिखाई दे रहें हैं लेकिन, उनको बचाने की कोई कवायद ना तो सरकार के द्वारा ना ही समाज सेवी संगठन द्वारा की जा रही है. लोग तमाशबीन बनकर नदी में बहती गायों का नजारा देखते और गौ माता की जय कारे लगाते जरूर दिखाई दे रहे हैं.