राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Tension in Baran: बारां में दुकानदार पर हमले के बाद तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात...प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

बारां जिले में बुधवार रात जमकर बवाल हुआ. जनता टॉकिज रेडिमेड कपड़ा बाजार में रात कुछ हथियारबंद युवकों ने दो युवा दुकानदार को घायल कर दिया. जिसके बाद दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. तनाव (Tension in Baran) को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसे लेकर व्यापारियों ने बारां बंद का एलान किया है. व्यापारी धरने पर भी बैठ गए हैं. वहीं युवाओं का एक गुट लाठियां लेकर प्रदर्शन में शामिल होने आने लगा तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया. इससे व्यापारियों में रोष है.

Tension in Baran
Tension in Baran

By

Published : Jun 2, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 5:58 PM IST

बारां. जिले में दो दुकानदार युवकों पर हमले के बाद तनाव का माहौल (Tension in Baran) है. बारां (Baran) में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद युवकों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. हमले के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. पूरे मामले में हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने आज बंद बुलाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है. वहीं बंद के आह्वान में प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे युवाओं के एक गुट को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. इससे व्यापारियों में रोष है.

जानकारी के अनुसार बारां शहर के जनता टॉकिज रेडिमेड कपड़ा बाजार में बुधवार रात कुछ हथियारबंद युवकों ने 2 युवा दुकानदार को घायल कर दिया. हथियारबंद युवकों ने हरीश और विनोद पर तलवार और लकड़ियों से हमला कर दिया. हमले के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल एक दुकानदार हरीश के भाई मनोज शर्मा को भी पिछले हफ्ते कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. वारदात में दूसरा घायल युवक कोटा निवासी विनोद है, यह हरीश का रिश्तेदार बताया जा रहा है. मनोज विहिप के जिला महामंत्री द्वारका प्रसाद शर्मा का पुत्र है. पहले वाली घटना का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि यह मामला शुरू हो गया.

बारां में मारपीट पर बवाल

पढ़ें- राजस्थानः रतन सोनी हत्याकांड के बाद दिनभर बना रहा तनाव...आयुक्त के आश्वासन पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन हुए राजी

घटना के बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल में भी अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी और अन्य लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिला अस्पताल परिसर में कुछ देर लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया और शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी और व्यापारियों पर हमला करने की घटनाओं को लेकर खासा रोष जताया. लोगों का कहना था कि आए दिन वारदातें हो रही हैं. पुलिस को लिखित अवगत कराया जा रहा है, मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, उपाधीक्षक मनोज गुप्ता और शहर कोतवाल मांगेलाल यादव अस्पताल पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया है.

प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज

प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे युवाओं पर लाठीचार्ज
व्यापार संघ के बारां बंद के दौरान एक बार फिर से माहौल गरमा गया है. शहर के धर्मादा चौराहे पर धरने पर बैठे व्यापार संघ और भाजपा पदाधिकारियों पास आया युवाओं का एक ग्रुप हाथों में लाठियां लिए हुए था. युवाओं का एक गुट नारेबाजी करते हुए मांगरोल रोड की तरफ जबरन घुसने लगे तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. इस दौरान आरएसी के जवानों ने लोगों पर जमकर लाठियां भांजीं. विरोध के दौरान मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पम्प भी बन्द रहे.

बारां बन्द के दौरान धर्मादा चैराहे पर धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द गर्ग, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि हेमराज मीणा, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल समेत व्यापारियों ने कहा कि पुलिस सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में काम कर रही है. लगातार व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं जिससे वे दशहत में हैं. यह हालात बारां में ही नहीं पूरे प्रदेश में है. बारां मे पुलिस कांग्रेस के एजेंट के रूप मे काम कर रही है.

पुलिस और सरकार व्यापारियों को दबाना चाह रही
उन्होंने कहा कि छबड़ा की घटना हो या फिर अंता का मामला या फिर बारां की बात करें हर जगह अराजक तत्व व्यापारियों को धमका रहे हैं. भाजपा नेता हेमराज मीणा ने कहा कि बारां की पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. इसलिए लगातार घटनाएं हो रही हैं और उन पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस व सरकार के नुमाइंदे व्यापारियों को दबाना चाहती है. हमारी मांग है कि व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा दी जाए तथा अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने कहा कि रात की घटना को लेकर व्यापार संघ ने बारां बन्द का आव्हान किया था जिसके तहत शहर में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है. लोगों ने व्यक्तिगत झगड़े को साम्प्रदायिकता का रूप दे दिया है. वहीं जबरदस्ती माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. रात की घटना 3 आरोपियों को पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कलेक्टर साहब भी यहां मौजूद हैं. इस दौरान व्यापार संघ, भाजपा व विभिन्न हिन्दू संगठनों के सेकड़ो लोग मौके पर मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 2, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details