अंता (बारां). जिले में अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर जहां हर साल बाजारों में रौनक रहती थी, लेकिन इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार विवाह सम्मेलन भी स्थगित किए जा चुके है.
बारांः आखातीज पर नहीं गूंजी शहनाइयां, बाजारों में पसरा सन्नाटा
बारां के अंता में लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर सन्नाटा पसरा हुआ. वहीं शादियां और सामूहिक विवाह सम्मेलन के स्थगित होने के कारण व्यापारियों में भी मायूसी छाई है.
आखा तीज पर नहीं गूंजी शहनाइयां
मैरिज गार्डन मालिक प्रमोद गोयल ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन जिले में बहुत धूम-धाम रहती थी. इस दौरान जिले में बहुत शादियां भी होती है. जिसके लिए एडवांस में ही मैरिज गार्डनों की बुकिंग हो जाया करती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.