अंता (बारां).राष्ट्रीय कवि संगम साहित्य संस्था का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें नव गठित कार्यकारणी को शपथ दिलाने के बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कवियों ने भाग लिया.
बता दें कि अंता के एक निजी स्कूल में राष्ट्रीय कवि संगम साहित्य संस्था का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन दया चंद जैन द्वारा नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ओम मेरोठा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. बाद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.