अंता (बारां). लोक परिवहन निगम की बसें लंबे समय से सीधे हाईवे से गुजर रही है. जिसके चलते बस स्टैंडों पर इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर लोक परिवहन बस चालकों की ओर से यात्रियों को हाईवे पर ही उतार दिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को अपने बच्चों सहित सामानों के साथ कस्बे तक पैदल यात्रा करनी पड़ती है.
इस मामले में ना तो अधिकारी कोई कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही बस चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस समस्या से कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अधिकारी बेखबर बने हुए है. ऐसे में लोक परिवहन बस चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है और इसका खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. जबकि कोटा-बारां से आने वाली सभी लोक परिवहन बसों का अंता कस्बे से गुजरने का परमिट है. इसके बाउजूद लोक परिवहन बसों के चालकों की मनमानी जारी है.