राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: स्मैक बनाने के कारखाने पर पुलिस का छापा, 6 तस्कर गिरफ्तार - Opium smuggling

बारां जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक बनाने के कारखाने पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से 1.9 किलो अफीम और स्मैक बनाने में काम आने वाले उपकरण बरामद किए. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.

police raid smack factory,  police raid smack factory in baran,  baran police
स्मैक बनाने के कारखाने पर पुलिस का छापा

By

Published : Aug 16, 2020, 3:29 AM IST

छबड़ा (बारां).मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बारां जिले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने स्मैक बनाने के कारखाने पर छापा मारा और 6 तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छापे के दौरान कारखाने से 1.9 किलो अफीम बरामद की.

पढ़ें:पालीः 56 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

जिला स्पेशल टीम ने हरनावदा शाहजी थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया. थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के देवरीमूड गांव मे फूलसिंह मीणा के मकान पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ अफीम से स्मैक बनाते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से 1.9 किलो अफीम समेत स्मैक बनाने के काम में आने वाले उपकरण भी बरामद किये गए हैं. पुलिस ने देवरीमुन्ड निवासी बद्रीलाल मीणा, देवलाल मीणा, राजू मीणा, फूलचंद मीणा, देवरीभान निवासी कालूलाल मीणा और हंसराज मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

जयपुर में भी 2 तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जाहिद हुसैन और विक्रम मेरूठा हैं. आरोपियों के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसके साथ ही मादक पदार्थों को बेचकर मिले 1.80 लाख रुपए और एक लग्जरी कार भी पुलिस ने जब्त की है. स्मैक की नाप-तोल करने के उपयोग में लिया गया कांटा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details