छबड़ा (बारां). राजस्थान में कोरोना वायरस जैसी फैली महामारी से बचाव को लेकर पुलीस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, तो वहीं बारां के छबड़ा में जमात से लौटे कुछ लोगों के घरों में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात को 16 जमाती सहित कुल 19 लोगों को दस्तयाब किया है.
दस्तयाब जमातियों के साथ 3 वो महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि गत 3 दिन पूर्व पिड़ावा में कोरोना से पीड़ित महिला की मौत की गमी में सशामिल होकर आई है. पुलिस द्वारा सभी 19 संदिग्ध लोगों की अर्द्ध रात्रि को ही चिकित्सालय में स्क्रीनिंग करा कर सैंपल कोरोना जांच के लिए कोटा भेजा गया है.
पढ़ेंःलॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं
छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र शेखावत के नेतृव में आनन-फानन में जेपला, कोल्हुखेड़ी समेत छबड़ा के जोहरीपूरा सहित अन्य मोहल्लों में पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम ने जेपला से 4, कोल्हुखेड़ी से 5 और जोहरिपुरा सहित अन्य मोहल्लों से 3 महिलाएं समेत 7 अन्य कुल 19 लोगों को दस्तयाब कर तुरन्त छबड़ा चिकित्सालय लेकर पहुंची है. जहां मेडिकल टीम द्वारा तुरन्त सभी की स्क्रीनिंग कराई गई है और कोरोना जांच के लिए कोटा भेजा गया है.
सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि सभी दस्तयाब 19 जने छबड़ा के जेपला और कोल्हुखेड़ी समेत छबड़ा के निवासी है, इनमे से कुछ तो कुछ दिनों पूर्व पिड़ावा की जमात और कोरोना से हुई महिला की मौत की गमी से लौटे है. सजगता और एतिहात के तौर पर सभी 19 लोगों को पूर्व में ही घरों पर आइसोलेशन के लिए रखा गया था.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
मगर फिर भी एतिहात के तौर पर इनको छबड़ा चिकित्सालय में स्क्रीनिंग करा कोरोना जांच और क्वारंटाइनलिए के लिए कोटा भेजा गया है. दूसरी ओर छबड़ा में इतनी तादाद में संदिग्ध रूप से महिला पुरुष और जमातियों के मिलने से पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीमों के भी हाथ पैर फूल गए.