राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: वृद्ध की मृत्यु के बाद सामने नहीं आए ग्रामीण और परिजन, चिकित्साकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार - Baran News

बारां जिले के शाहबाद क्षेत्र में कोरोना के खौफ की एक घटना सामने आई है. सिलोरा केदारकुई गांव में एक वृ्द्ध के मरने के बाद कोरोना संक्रमण के डर से अंतिम संस्कार के लिए परिजन और ग्रामीण कोई भी सामने नहीं आए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और चिकित्सा विभाग के लोगों शव का अंतिम संस्कार किया. केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के केदारकुई गांव में वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे परिवार के लोग सूचना मिलने पर चिकित्साकर्मियो ने करवाया अंतिम संस्कार,ना ग्रामीण आये ना रिस्तेदार कोरोना का बना रहा लोगों में खौफ।

Medical workers performed the last rites, Fear of corona infection, कोरोना संक्रमण का डर, चिकित्साकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार
चिकित्साकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 20, 2020, 12:10 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:28 AM IST

शाहबाद (बारां). राजस्थान प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बरपा हुआ है. इसको लेकर प्रदेश की सरकार भी काफी चिंतित है. वहीं लोग भी कोरोना जेसी महामारी से डरे हुए हैं. शाहबाद आदिवासी क्षेत्र के ग्राम सिलोरा केदारकुई गांव में शनिवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. जब एक मृतक का चिकित्साकर्मियों को ही अंतिम संस्कार करना पड़ा.

ये पढ़ेंगहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार एक वृद्ध ग्रामीण अपने खेत में बनी टापरी में मृत पाया गया. कोरोना के खौफ के चलते कोई भी ग्रामीण उसके अंतिम संस्कार में आगे नहीं आया. आखिर मृतक के एक दूर के रिस्तेदार की मदद से मौके पर पहुंचे चिकित्साकर्मियों ने उसका गांव में खेत के पास ही अंतिम संस्कार किया.

ये है मामला-

सिलोरा केदारकुई गांव निवासी मृतक चन्दन सिंह अहेड़ी एक खेत में बनी टापरी में रहता था. उसका एक रिश्तेदार श्याम सिंह खाना पानी उसकी टापरी पर पहुंचा देता था. शनिवार सुबह श्याम सिंह की बेटी उसे खाना देने गयी तो वो मृत पड़ा हुआ था. श्याम सिंह ने गांव वालों से उसका अंतिम संस्कार करने की बात कही तो कोई भी ग्रामीण कोरोना के डर के कारण आगे नहीं आया. आखिर सूचना केलवाड़ा चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश राजावत और केलवाड़ा थानाधिकारी नन्द सिंह राजावत को दी गई.

ये पढ़ेंअलवर: ICU में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नर्सिंग कर्मियों की हो रही ट्रेनिंग

मौके पर केलवाड़ा चिकित्सा टीम के राजेश सिंघल डॉ. मूलचंद प्रजापत, सगीर खान, राजेश कुशवाह आदि ने लकड़ी इकट्ठा कर खेत के पास ही उसका अंतिम संस्कार किया. इससे पहले मोके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसका पंचनामा तैयार किया और अंतिम संस्कार करवा दिया.

केलवाड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश राजावत ने बताया कि मृतक के शरीर से बदबू आ रही थी. उसकी मौत करीब 24 घंटे पहले ही हो गयी थी, लेकिन कोरोना के डर से ना कोई रिश्तेदार आया न और न ग्रामीण. आखिर चिकित्सा कर्मियों ने ही उसका अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : May 24, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details