अंता (बारां).राज्य सरकार की ओर से 16 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद को लेकर टोकन पाने के लिए किसानों ने सवेरे 5 बजे से ही कृषि उपज मंडी में लाइन लगाना शुरू दिया. हालांकि यहां 2 काउंटर बनाये गए हैं. इसके बावजूद किसानों की लंबी कतारें लग गई.
कृषि उपज मंडी में सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक गिरदावरी के आधार पर किसानों को टोकन जारी किए जा रहे हैं. जिन्हें प्राप्त करने के लिए किसान जल्दी ही क्रषि उपज मंडी पंहुच गए. मंडी प्रशासन की ओर से बाद में सोशल डिस्टेंस की पालना करवाते हुए कतार में खड़ा किया गया. जिससे मंडी प्रांगण में किसानों की लंबी लाइन लग गई.