राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: 1 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण, पेयजल और पर्यावरण संरक्षण की भी अपील

बारां जिले के अटरू की ग्राम पंचायत कुंडी में करीब 1 करोड़ की लागत से कराए गए एक दर्जन विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन मौजूद रहे.

Launching of development work baran,  baran news,  विकास कार्य का लोकार्पण बारां,  बारां न्यूज़
विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह

By

Published : Dec 17, 2019, 3:11 PM IST

अंता (बारां). बारां जिले के अटरू की ग्राम पंचायत कुंडी में लगभग एक करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने कहा, कि खून और पानी ईश्वर की देन है. ये अनमोल है, इसलिए इनका सही उपयोग करें. उन्होंने कहा, कि आगामी महीने में पंचायत चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में सूझबूझ से सही जनप्रतिनिधियों का चयन करें.

विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह

यह भी पढ़ें : अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, शराब की बोतलें जब्त

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान अजय सिंह हाड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होने छात्राओं को नशे, गुटखा, पान-मसाला और इनसे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही लोगों से इन्हें जल्द छोड़ने की अपील की. उन्होंने पेयजल और पर्यावरण सहेजने पर भी जोर दिया.

ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र नागर ने बताया, कि ग्राम पंचायत कुंडी क्षेत्र के बरावदी, कुकरतालाब, रामपुरिया और महुआखैडा में खेल मैदान, चारदीवारी निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य ,सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, महात्मा गांधी पार्क निर्माण कार्य और पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में मुक्तिधाम निर्माण कार्य करवाया गया, जिनका अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया. सरपंच नेमीचंद मीणा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया. मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक इकबाल ने किया. इस मौके पर देवचंद मीणा, गोविन्द लाल कुशवाह, धन्नालाल कुशवाह, रमेश चंद्र वैष्णव, कन्हैयालाल कुशवाह, रामकल्याण, गुलाबचंद, रामहेत , राधेश्याम सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details