बारां. एसीबी की टीम ने बारां में बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यान विभाग के सहायक एग्रीकल्चर ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बारां कलेक्ट्रेट में ही कोटा एसीबी की टीम ने अंजाम दी है. आरोपी राजकमल मीणा ने परिवादी से 22 हजार रुपए रिश्वत राशि ली थी. यह राशि दो हिस्सों में गुरुवार को ही ली है, जिसमें 5 हजार रुपए पहले और सत्यापन के बाद 17 हजार बतौर रिश्वत ली है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने कहा कि सुबह डीलर रजनीकांत रावत ने शिकायत की थी. इसमें बताया था कि वे गौतम सोलर कंपनी के मालिक हैं. उनकी फर्म सोलर लगाने का काम करती है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत उन्होंने बारां जिले में 24 किसानों के खेत पर 5 एचपी की सोलर पंप स्थापित किए थे. इसके लिए राज्य सरकार से सब्सिडी मिलती है. परिवादी किसानों के सोलर पंप लगाए जाने के बाद कंपनी को भुगतान किया जाता है. कंपनी को भुगतान होने के बाद कंपनी डीलर को कमीशन का भुगतान करती है. भुगतान के लिए उनकी 24 फाइलें उद्यान विभाग बारां को भेजी गई थी.