अंता (बारां).कोरोना वायरस से होने वाली महामारी से लड़ने के लिये चलाए गए जनता कर्फ्यू का सफल असर जिले में देखने को मिला. यहां रविवार सुबह से ही अंता कस्बा बंद रहा. दुकानें बंद रखने के लिए व्यापार महासंघ ने पहले ही अपील कर दी थी.
बारां में भी बाजार बंद, घरों में रहे लोग कस्बे में सभी दुकानें बंद रहने से सन्नाटा छाया रहा. वहीं, मुख्य मार्गों पर बैठे इक्का-दुक्का लोगों को भी प्रशासन ने घर भेज दिया, जिससे सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के कुछ मेडिकल स्टोर ही खुले रहे.
पढ़ें:राजस्थान लॉकडाउन: कोटा में लॉकडाउन के चलते इन सेवाओं पर दिखाई दे रहा असर
एसडीएम गोवेर्धन लाल मीणा और तहसीलदार नवनंद सिंह ने लोगों को घरों में रहकर और संयम बनाकर सावधानी रखने का संदेश दिया. उन्होंने सरकार का साथ देकर कोरोना की चेन को तोड़ने में सहायता करने की अपील की.
थानाधिकारी रूप सिंह के नेतृत्व में सड़कों पर घूम रहे लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई. जनता कर्फ्यू के दौरान कस्बे की कॉलोनियों में भी सन्नाटा नजर आया और लोगों ने घर में रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.