राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा प्रतिमा विसर्जन हादसा: 16 घंटे बाद मिला दूसरे किशोर का शव

बारां के छबड़ा में पार्वती नदी में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डूबे दो किशोरों में से दूसरे किशोर का शव भी रेस्क्यू टीम ने 16 घंटे बाद खोज लिया. लेकिन पूरे दिनभर अफवाहों का दौर भी जारी रहा. इस बीच कई बार रेस्क्यू टीम को असमंजस का सामना भी करना पड़ा.

पार्वती नदी में विसर्जन के दौरान मौत , दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, शाहबाद न्यूज

By

Published : Oct 10, 2019, 2:56 AM IST

छबड़ा(बारां). जिले के छबड़ा की गूगोर पार्वती नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो किशोर डूब गए थे. घटना के एक दिन बाद बुधवार देर शाम को 16 घण्टे बाद दूसरे किशोर रोहित गालव का भी नदी में शव मिल गया है.

16 घंटे बाद मिला दूसरे किशोर का शव

घटना वाले दिन मंगलवार को कवाई से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार अल सुबह से दोबारा से पार्वती नदी में रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया. लेकिन बार-बार लोगो की ओर से शव मिलने की उड़ाई गई गलत अफवाहों के चलते और गलत अनुमान के कारण टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढे़ं: भाजपा की दिग्गज बागी तिकड़ी...घनश्याम तिवाड़ी, मानवेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र गोयल को मंडावा-खींवसर की बागडोर

आखिर देर शाम 5 बजे नदी से महज 2 किमी दूर खोखई गांव के रास्ते पर पानी में एनडीआरएफ की टीम ने मृतक रोहित गालव के शव को ढूंढ लिया. जिसके बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टपार्टम के लिए छबड़ा चिकित्सालय पहुंचाया गया. रेस्क्यू को लेकर बुधवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारी दिन भर पार्वती नदी पर डटे रहे. अगर पुलिस और प्रशासन इतना मुस्तैदी पहले दिखाता तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details