राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : अंता में दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव बंद, यात्रियों में मायूसी

बारां जिले के अंता में दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव को कोविड-19 स्पेशल नाम देकर खत्म कर देने से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों में मायूसी छाने लगी है. वहीं इस मामले में जनप्रतिनिधियों की खमोशी भी अखरने लगी है.

anta baran latest news,  अंता बारां की खबरें,  राजस्थान हिंदी न्यूज
anta baran latest news, अंता बारां की खबरें, राजस्थान हिंदी न्यूज

By

Published : Sep 14, 2020, 5:31 PM IST

अंता (बारां). इन दिनों दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन का अंता ठहराव बंद कर देने से कोविड-19 स्पेशल ट्रेन अंता रेलवे स्टेशन को टाटा करते हुए सीधे निकलने लगी है. जबलपुर से अजमेर शहर को जोड़ने वाली इस ट्रेन का पहले यहां 1 मिनट का ठहराव था, लेकिन 12 सितंबर से इसे कोविड-19 नाम देखकर यहां ठहराव खत्म कर दिया गया. ऐसे में अंता से सवाई माधोपुर, इंदरगढ़, जयपुर और अजमेर तक जाने वाले यात्रियों को अब दयोदय ट्रेन की यात्रा करने के लिए बारां या कोटा जाना पड़ेगा.

बारां के अंता में अब नहीं रूकेगी दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन

इस ट्रेन से एक ही दिन में जयपुर आकर वापस आना संभव था, लेकिन अंता के नागरिकों को यह सुविधा अब नहीं मिल पाएगी. वहीं बीते लगभग 1 साल से दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अटरू सहित इंदरगढ़ स्टेशन पर भी शुरू किया गया था. जिसमें इंदरगढ़ का ठहराव अभी बरकरार है, जबकि बारां जिले के अटरू रेलवे स्टेशन को भी ठहराव से वंचित कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं:राजस्थान में कोरोना के 793 नए मामले, 7 की मौत...संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1,03,201 पर

रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय तक किए गए आंदोलन के बाद 15 जून 2012 से दयोदय सुपरफास्ट का ठहराव अंता रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया था. जिसे अब कोविड-19 स्पेशल नाम देकर खत्म कर दिया गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद लगभग 6 माह से अंता होकर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं गुजर रही है. जिससे रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता है. इसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी भी यात्रियों को अखरने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details