अंता (बारां). इन दिनों दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन का अंता ठहराव बंद कर देने से कोविड-19 स्पेशल ट्रेन अंता रेलवे स्टेशन को टाटा करते हुए सीधे निकलने लगी है. जबलपुर से अजमेर शहर को जोड़ने वाली इस ट्रेन का पहले यहां 1 मिनट का ठहराव था, लेकिन 12 सितंबर से इसे कोविड-19 नाम देखकर यहां ठहराव खत्म कर दिया गया. ऐसे में अंता से सवाई माधोपुर, इंदरगढ़, जयपुर और अजमेर तक जाने वाले यात्रियों को अब दयोदय ट्रेन की यात्रा करने के लिए बारां या कोटा जाना पड़ेगा.
इस ट्रेन से एक ही दिन में जयपुर आकर वापस आना संभव था, लेकिन अंता के नागरिकों को यह सुविधा अब नहीं मिल पाएगी. वहीं बीते लगभग 1 साल से दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अटरू सहित इंदरगढ़ स्टेशन पर भी शुरू किया गया था. जिसमें इंदरगढ़ का ठहराव अभी बरकरार है, जबकि बारां जिले के अटरू रेलवे स्टेशन को भी ठहराव से वंचित कर दिया गया है.