राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकरअधिकारियों और ग्रामीणों में विवाद - विवाद

बारां में धार्मिक स्थल के निर्माण के दौरान कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.

बारां में ग्रामीणों ने प्रशासन का किया विरोध

By

Published : Jun 1, 2019, 11:58 PM IST

बारां.नेशनल हाईवे- 27 पर बसे पहाड़ी जागीर गांव में एक धार्मिक स्थल बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का जमकर विरोध किया.

धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच विवाद

दरअसल, बारां स्थित पहाड़ी जागीर गांव में लोग एक धार्मिक स्थल का निर्माण करा रहे थे. जिसकी सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ आज काम रुकवाने पहुंचे, लेकिन लोगों के विरोध के बाद प्रशासन को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में एक भी धार्मिक स्थान नहीं है. ऐसे में वो यहां चबूतरा जनसहयोग से चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका चबूतरा गिरा देंने और उन्हें गिरफ्तार करने जैसी धमकियां दी गई है.

शनिवार को बस्ती में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन्होंने प्रशासन का विरोध किया. लोगों का कहना है कि वो अपने किसी निजी कार्य में इस भूमि का उपयोग नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह धार्मिक स्थान बनाने के लिए इस भूमि का उपयोग कर रहे हैं. वहीं उन्होंने प्रशासन पर निर्माण कार्य को रोकने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details