अंता (बारां).मृतकों के आश्रितों को चेक वितरित के दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा एक्सीडेंट एक दुखद घटना होती है. इसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. परन्तु ऐसे समय में आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि से परिवार को सम्बल मिलता है.
मंत्री भाया ने अंता निवासी संजू बाई एरवाल, पलसावा निवासी बाबूलाल मेघवाल, खजुरना कला निवासी कैलाश बाई, अंता निवासी राम कन्या बाई कोली तथा पलसावा निवासी अभिषेक मेघवाल को एक एक लाख रुपए के सहायता राशि के चेक दिए.