अंता (बारां). कस्बे में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर आमजन में भय बढ़ता जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में सोमवार को भी कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद अंता में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया है.
बारां में कोरोना के मरीज बढ़े वहीं दूसरी ओर जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों पर सख्ती नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग खुले में बाहर घूम रहे है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी प्रशासन को नहीं हो, लेकिन इसे नजर अंदाज किया जा रहा है.
पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले, 7 की मौत...कुल आंकड़ा 37 हजार के पास
दूसरी ओर प्रशासन और व्यापार महा संघ की सहमति के बाद कस्बे में दुकाने खोलने का समय सवेरे 9 बजे से दोपहर ढाई बजे का किया गया है. वहीं आगामी त्योहार को देखते हुए इस समय से कई दुकानदार असन्तुष्ट भी नजर आ रहे है. बता दें कि सोमवार को कस्बे के ब्रह्मपुरी में 4 और गुलाब बाड़ी में कोरोना के 2 मरीज सामने आए है. ऐसे में कस्बे में कोरोना मरीजों की संख्या 16 पहुंच चुकी है.
कस्बे में फैल रहे कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा दोपहर ढाई बजे के बाद कस्बे में घूमकर खुली दुकानों सहित बगैर मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों के चालान बनाए जा रहे है. कस्बे में रविवार को भी सिविल लाइन कॉलोनी में एक युवक पॉजिटिव पाया गया था.
पढ़ें-RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव
दूसरी ओर कस्बे में ढाई बजे के बाद सभी दुकाने बन्द रहने के कारण कस्बे में सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं आमजन घरों पर ही दुबके रहते है. वहीं कस्बे में बढ़ रहे कोरोना मरीजो को लेकर आमजन में भय नजर आने लगा है.