बांसवाड़ा. शहर में शनिवार रात हुए चाकूबाजी की घटना में युवक के शव का पोस्टमार्टम आधी रात को किया गया. रात करीब (Banswara Collector permitted postmortem in mid night) 12:30 बजे कोतवाली पुलिस, मृतक शाहरुख के परिजन और अन्य लोगों के साथ एमजी अस्पताल की मोर्चरी पहुंची. रात में पोस्टमार्टम कराने के पीछे तर्क दिया गया कि, सुबह होते ही शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा, जिससे किसी भी तरह का माहौल नहीं बिगड़े. घटना में शामिल होने की आशंका के बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया है. एएसपी कान सिंह भाटी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं.
करीब रात 9:00 बजे शाहरुख (पुत्र इकबाल) के साथ कंधार बाड़ी पुल के पास चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में शाहरुख को एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एमजी अस्पताल पहुंच गए और वहां पर हंगामा करने लगे. इधर कुछ लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. घटना के बाद से बांसवाड़ा शहर का माहौल बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हो गया. जिसके चलते अस्पताल परिसर के साथ ही गोरख इमली क्षेत्र को पूरी तरह छावनी में बदल दिया गया. एसपी राजेश कुमार मीणा ने पूरे मामले की कमान संभाली और घटनास्थल का दौरा भी किया. इधर परिजनों ने बताया है कि रविवार सुबह करीब 10:00 बजे शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
कलेक्टर ने रात्रि में पोस्टमार्टम कराने की विशेष अनुमति दी:त्योहार के समय शहर का माहौल नहीं बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने रात में पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दी. ऐसे में मृतक के परिजनों से रिपोर्ट लेकर रात के करीब 1:00 बजे पोस्टमार्टम डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौर ने किया. इस दौरान भी सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एमजी अस्पताल और आसपास जुटी रही. बांसवाड़ा जिले के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब मध्यरात्रि में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. इससे पूर्व एक एसडीएम की पानी में डूबने से मौत हो गई थी तब भी मध्यरात्रि में पोस्टमार्टम कराया गया था.
पढ़ें-चाकूबाजी में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को लगाई आग, एसपी ने संभाला मोर्चा