बांसवाड़ा. एक पखवाड़े की शांति के बाद कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना वायरस के मामले सामने हो गया है. बीते दिन देर रात आई रिपोर्ट ने चिकित्सा प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जिसमे 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिन्हे उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं पॉजिटिव मामले सामने आने के बात प्रशासन ने रेंडम सेंपलिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
इसके साथ ही बांसवाड़ा जिले में अब रोगियों की संख्या 64 पहुंच गई है. वहीं राहत की बात यह है कि उदयपुर से 6 और मरीजों को डिस्चार्ज कर बांसवाड़ा भेज दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव आए दोनों मरीज कुशलगढ़ के वार्ड 12 के रहने वाले है. जो कि सबसे ज्यादा संक्रमित वार्ड 5 से सटा हुआ है. इसी के साथ वार्ड 12 में 2 दिन पहले 1 बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि के बाद वहां से दो और संक्रमित पाए गए है. जिनमें एक 20 की युवती और दूसरी 48 साल की महिला है.