बांसवाड़ा.जिले में 1 सप्ताह बाद तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक पॉजिटिव रोगी की पत्नी और बेटी भी शामिल है. इसके अलावा एक संक्रमित वृद्धा के पति की रिपोर्ट भी अब पॉजिटिव आई है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में गांवों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, शहरी इलाके में रोगियों के नए मामले में ठहराव है. बता दें कि महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैब ने 393 लोगों की सैंपल्स रिपोर्ट जारी की. जिसमें 375 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल, 15 संदिग्ध लोगों के सैंपल रिपोर्ट रोक दी गई है. इस रिपोर्ट में 3 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गई है.
यह भी पढ़ें.सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर उठी भील प्रदेश की मांग...