राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का चक्का जाम प्रदर्शन - बांसवाड़ा में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग की है. इससे लिए तेज बारिश के बिच ग्रामीणों ने कुशलगढ़ से मध्यप्रदेश के रतलाम को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जाम भी लगा दिया.

strike for panchayat saniti, ग्रामीणों का चक्का जाम प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2019, 5:47 PM IST

कुशलगढ़/बांसवाड़ा. कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती की 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग की है. झमाझम बारिश के बिच ही ग्रामीणों ने कुशलगढ़ से मध्यप्रदेश के रतलाम को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग खाटली महुड़ी चौराहे पर जाम लगा दिया.

सूचना पर कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक रतन चावला, कुशलगढ़ सीआई हनुवंत सिंह सिसोदिया सहित पाटन थाना का जाब्ता पहुंचा. जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एसडीएम के नहीं पहुंचने तक जाम नहीं खोलने की बात कही. कुछ देर बात कुशलगढ़ तहसीलदार आरके मीणा पहुंचे ग्रामीणों ने तहसीलदार साहब की कोई भी बात सुनने से इनकार करते हुए, उपखंड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहें.

बांसवाड़ा: पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का चक्का जाम प्रदर्शन

वहीं सज्जनगढ़ से एसडीएम दिनानाथ बब्बल पहुंचे जहां ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवाया. लगभग तीन घण्टे तक जाम रहा जहां आने जाने वाले वाहनों की कतारें लग गई थी जाम खुलने के बाद ग्रामीण कुशलगढ़ एसड़ीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित ज्ञापन शॉप कर ग्रामीणों ने पुनर्गठित ग्राम पंचायत बड़ी सरवा के गांव पाणदा, मालवन, सेमलपाड़ा, बड़ी सरवा की कुल जनसंख्या 2 हजार 853, पुनर्गठित ग्राम पंचायत पाटन के गांव पाटन, उमरझौका, हल्दुपाड़ा, आमलीयामाल, पोटलिया की कुल जनसंख्या 3 हजार 307 जनसंख्या है.

वहीं नवसृजित ग्राम पंचायत दरोबड़िया के गांव पिपलीपाड़ा,दरोबड़िया, बदुपाड़ा, कुकड़ीपाड़ा की कुल जनसंख्या 3461,नवसृजित ग्राम पंचायत सरोना के गांव सरोना, जुनापानी, गोकुलपाड़ा, मतवाला खाखरा, कदवाली बड़ी,उगमनापाड़ा, कदवाली छोटी की कुल जनसंख्या 3629, नवसृजित ग्राम पंचायत वरसाला के गांव वरसाला, मोरझरी, करणघाटी की कुल जनसंख्या 2891,नवसृजित ग्राम पंचायत बावड़ी ड़िड़ोंर के गांव बावड़ी ड़िड़ोंर,आमलीपाड़ा,गलधर की कुल जनसंख्या 2752, नवगठित ग्राम पंचायत बावलियापाड़ा के गांव बावलियापाड़ा, बावड़ी निनामा की कुल जनसंख्या 2 हजार 828, नवगठित ग्राम पंचायत महुड़ा के गांव महुड़ा, चौरवड़, सिंगलाकुण्ड़ी की कुल जनसंख्या 2804 हैं.

ये भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर मायावती के बयान को बताया मोदी का डर

ग्रामीणों ने खेड़ा धरती की पंचायतों को इस प्रारुप के अनुसार पूनः गठन कर छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग की. ज्ञापन में भाजपा युवा नेता राकेश वड़खिया, एड़वोकेट दौलतसिंह सिसोदिया, देवेंद्र जोशी,संजय खमेसरा,गौतम लाल भाभोर, भेरु भाई खराड़ी,भूरसिंग खराड़ी,तोलसिंग हटिला,लक्ष्मण ड़िड़ोंर, अमरसिंह निनामा, वारजी भाभोर,देवीसिंह कटारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

बाइट :- राकेश वड़खिया, भाजपा युवा नेता,खेड़ा धरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details