राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: क्वॉरेंटाइन किए गए वृद्ध की कार्डियक अटैक से मौत, स्टेट रिपोर्ट में कोरोना से मृत्यु में गिनती - असगर भाई की मौत

बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रविवार शाम क्वॉरेंटाइन किए गए एक वृद्ध की मृत्यु ने संदेह की स्थिति पैदा कर दी है. स्थानीय चिकित्सकों से मौत का कारण कार्डियक अटैक माना है, जबकि स्टेट कोरोना रिपोर्ट में इसकी गिनती कोरोना संक्रमण से मौत में हो रही है. मृतक पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इलाज से रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया था.

बांसवाड़ा में क्वॉरेंटाइन वृद्ध की मौत, महात्मा गांधी चिकित्सालय में मौत  old man death in banswara,  Quarantined man died in banswara
क्वॉरेंटाइन वृद्ध की मौत

By

Published : May 11, 2020, 12:12 AM IST

बांसवाड़ा.शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रविवार शाम क्वॉरेंटाइन एक वृद्ध की मौत ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. स्थानीय चिकित्सकों ने मौत की वजह कार्डियक अटैक बताया है. जबकि कोरोना संबंधी जयपुर से जारी होने वाली स्टेट रिपोर्ट में इस मौत को कोरोना से होना माना गया है. इसे लेकर शहर में चर्चाओं का दौर गर्म है, वहीं चिकित्सा विभाग अपनी जांच पर अडिग नजर आ रहा है.

स्टेट रिपोर्ट में बांसवाड़ा में मौतों की संख्या 1

दरअसल मामला महात्मा गांधी चिकित्सालय में देर शाम कुशलगढ़ निवासी 84 साल के असगर भाई की मौत से जुड़ा है. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कुशलगढ़ से उदयपुर ले जाया गया था, जहां से नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 3 मई को बांसवाड़ा भेज दिया गया. असगर भाई यहां क्वॉरेंटाइन में चल रहे थे कि दोपहर के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. मृतक असगर भाई हृदय रोग के साथ साथ मधुमेह रोग के भी शिकार थे. उन्हें तत्काल आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये पढ़ें:CORONA UPDATE: प्रदेश में 106 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 3814

स्थानीय डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया

सूचना से क्वॉरेंटाइन में चल रहे कुशलगढ़ के रोगी सदमे में आ गए. चिकित्सकों में भी खलबली मच गई. तत्काल चिकित्सकों की टीम ने मौत के कारणों की जांच की. जिसमें उनकी कार्डियक अटैक से मौत होने की बात सामने आई. स्थानीय चिकित्सकों की इस पुष्टि के बाद चिकित्सा प्रशासन ने राहत की सांस ली.

स्टेट रिपोर्ट में कोरोना मौतों में गिनती

वहीं कोरोना संक्रमण से संबंधित जयपुर से जारी होने वाली डेली स्टेट रिपोर्ट में रविवार की तिथि में बांसवाड़ा में एक जने के मरने की जानकारी दी गई है. यानि इस रिपोर्ट के अनुसा असगर भाई की मौत का कारण कोरोना इफेक्ट माना गया है.

ये पढ़ें:CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े

इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हीरालाल ताबीयार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि असगर भाई नेगेटिव आने के बाद 3 मई से बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन थे. चिकित्सकों की टीम ने उनके मौत के कारणों की पड़ताल की है. जिसमें कार्डियक अटैक से उनकी मौत होना माना गया है स्टेट रिपोर्ट में इसे कैसे कोरोना डेथ माना गया, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details