बांसवाड़ा.रंग पर्व होलिका दहन के बाद मनाए जाने का रिवाज है, लेकिन आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में लोग 24 घंटे पहले ही इसकी रंगत में डूबे नजर आए. अंचल में रंग पर्व के बाद गेर रमने का दौर शुरू हो जाता है. इसके लिए विशेष प्रकार के डांडिए की खरीददारी की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र से गैर खेलने वाले लोग बांसवाड़ा पहुंचे और डांडिया और रंग और गुलाल की खरीदारी करते दिखे. इस दौरान बाजारों में लोग अपने चित्त परिचितों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए.
वागड अंचल में होली का विशेष महत्व है. क्योंकि इसके बाद शहर और ग्रामीण अंचल में गेर का दौर शुरू हो जाता है. इसमें हर आयु वर्ग के महिला पुरुष टोलियो के रूप में एक दूसरे के साथ विशेष डंडो से खेलते हैं. हालांकि यह गुजरात के गरबे से प्रेरित नृत्य है और उससे काफी मिलता-जुलता कहा जा सकता है. क्षेत्र में गैर नृत्य का दौर शीतला सप्तमी तक चलता है. हर गांव में इसकी धूम मची रहती है. उसी के लिए विशेष डांडिया की खरीदारी के लिए आस-पास के गांव से आस-पास के गांव से हर आयु वर्ग के लोग पहुंचते हैं.