बांसवाड़ा. शहर के यादव मोहल्ले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. चोरों ने घर से 4 लाख 70 हजार नकद चोरी कर लिए. इसके साथ ही चोरों ने सोने और चांदी के आभूषण पर भी हाथ साफ कर दिया.
इस मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. पीड़ित दीपक ने बताया वृंदावन टॉकीज के पीछे उनका तीन मंजिला मकान है. जिसमें चोरी की वारदात हुई है. उन्होंने बताया कि उनके घर से 2 लाख रुपए नकद, उनकी पत्नी का मंगलसूत्र चांदी की पायजेब, ब्रेसलेट और अन्य गहने चुराए गए हैं. वहीं उनके चाचा के घर से 2 लाख 50 हजार रुपए की चोरी हुई है.