राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पुड़िया के लिए दांव पर जान, जानबूझकर वाहनों से टकरा वसूलते हैं राशि

बांसवाड़ा जिले में लोड़ी काशी के नाम से विख्यात बांसवाड़ा शहर स्मैक कारोबारियों के निशाने पर है. शहर में बड़ी संख्या में युवा इस नशे के आदि हो चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम गोपनीय तरीके से मामले की जांच कर रहे हैं और नशे की इस कारोबार से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

बांसवाड़ा पुलिस न्यूज, banswara police news, स्मैक कारोबारी न्यूज,Smack business news

By

Published : Aug 27, 2019, 9:02 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में लोड़ी काशी के नाम से विख्यात बांसवाड़ा शहर स्मैक कारोबारियों के निशाने पर है. शहर में बड़ी संख्या में युवा इस नशे के आदि हो चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि अपने नशे की खुराक पाने के लिए यह लोग अपनी जान को भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. जानबूझकर चलते वाहनों से टकराकर राशि वसूली का नया गोरखधंधा सामने आया है.

बांसवाड़ा शहर स्मैक कारोबारियों के निशाने पर

बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों की ओर से एक युवक से पूछताछ की जा रही है. स्मैक के नशे का आदी यह युवक चलते वाहन से टकराकर उनसे राशि वसूली के दौरान कुछ लोगों के हत्था चढ़ गया था. जब उससे पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई. उसने माना कि राज तालाब स्थित मंडिया बस्ती में बड़े पैमाने पर स्मैक बेची जा रही है और युवा वर्ग इसका शिकार होता जा रहा है. उसने पूछताछ में बताया कि नशा नहीं करने पर शरीर टूटता है और जी मचलाने के साथ जान निकलने जैसा महसूस होता है, इस कारण वह स्मैक पीने को मजबूर है. पेशे से मैकेनिक इस युवक ने बताया कि कुछ दोस्तों के चलते वह इस नशे का शिकार हुआ.

पढ़ें- सिरोही : बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस से मिली राहत

शहर में कुछ लोगों की ओर से स्मैक बेचे जाने का खुलासा करते हुए युवक ने कहा कि पुलिस को भी इसकी जानकारी है और पुलिस उसके घर आती जाती रहती है. स्मैक के आदी इन लोगों ने पुड़िया खरीददारी के लिए एक नया तरीका निकाला है. उसने बताया कि बाहर से आने वाले वाहनों को देखकर यह लोग उससे टकरा जाते हैं और समझौते की बात कर उनसे पैसे वसूल कर लेते हैं. वीडियो में एक युवक ने स्वीकार किया कि वह भी दो वाहनों से टकरा गया और एक वाहन चालक से एक हजार रूपए की वसूली भी की.

वीडियो को देख चौंकी पुलिस

वायरल वीडियो को देखकर पुलिस भी चौंक गई. बता दें कि पुलिस वीडियो के आधार पर युवक तक पहुंची और पूछताछ की तो और भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस को मामले की पड़ताल के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम गोपनीय तरीके से मामले की जांच कर रहे हैं और नशे की इस कारोबार से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU में 1 फीसदी घटा मतदान प्रतिशत, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग​​​​​​​

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी दया लाल आंजना ने ऐसे लोगों की धरपकड़ की ओर 7 लोगों को दबोच भी लिया. लेकिन इनमें से अधिकांश नशे के आदी निकले. फिलहाल वीडियो में युवक की ओर से बताए गए दोनों ही कारोबारी भूमिगत हैं और पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details