बांसवाड़ा. जिले में लोड़ी काशी के नाम से विख्यात बांसवाड़ा शहर स्मैक कारोबारियों के निशाने पर है. शहर में बड़ी संख्या में युवा इस नशे के आदि हो चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि अपने नशे की खुराक पाने के लिए यह लोग अपनी जान को भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. जानबूझकर चलते वाहनों से टकराकर राशि वसूली का नया गोरखधंधा सामने आया है.
बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों की ओर से एक युवक से पूछताछ की जा रही है. स्मैक के नशे का आदी यह युवक चलते वाहन से टकराकर उनसे राशि वसूली के दौरान कुछ लोगों के हत्था चढ़ गया था. जब उससे पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई. उसने माना कि राज तालाब स्थित मंडिया बस्ती में बड़े पैमाने पर स्मैक बेची जा रही है और युवा वर्ग इसका शिकार होता जा रहा है. उसने पूछताछ में बताया कि नशा नहीं करने पर शरीर टूटता है और जी मचलाने के साथ जान निकलने जैसा महसूस होता है, इस कारण वह स्मैक पीने को मजबूर है. पेशे से मैकेनिक इस युवक ने बताया कि कुछ दोस्तों के चलते वह इस नशे का शिकार हुआ.
पढ़ें- सिरोही : बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस से मिली राहत
शहर में कुछ लोगों की ओर से स्मैक बेचे जाने का खुलासा करते हुए युवक ने कहा कि पुलिस को भी इसकी जानकारी है और पुलिस उसके घर आती जाती रहती है. स्मैक के आदी इन लोगों ने पुड़िया खरीददारी के लिए एक नया तरीका निकाला है. उसने बताया कि बाहर से आने वाले वाहनों को देखकर यह लोग उससे टकरा जाते हैं और समझौते की बात कर उनसे पैसे वसूल कर लेते हैं. वीडियो में एक युवक ने स्वीकार किया कि वह भी दो वाहनों से टकरा गया और एक वाहन चालक से एक हजार रूपए की वसूली भी की.