राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली को लेकर कटारिया ने की तैयारियों की समीक्षा

भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को बांसवाड़ा में मंडल पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर समीक्षा की.

Virtual rally of Union Minister Nitin Gadkar
कटारिया ने की तैयारियों की समीक्षा

By

Published : Jun 26, 2020, 3:59 AM IST

बांसवाड़ा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को घाटोल उपखंड क्षेत्र के मंडल पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. उन्होंने रैली में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान करते हुए मंडल स्तर पर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की. बैठक में घाटोल सहित चारों मंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि घाटोल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले घाटोल, उंडवेला, पड़ौली गोवर्धन और गनोड़ा मंडल की विद्या निकेतन के नवीन भवन में यह बैठक रखी गई. मुख्य अतिथि कटारिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों की मंडल वार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो चुका है और इस दौरान कश्मीर से 370 हटाने सहित देश के कई ज्वलंत मुद्दों का बखूबी हल निकाला गया, जबकि कांग्रेस ने इन मसलों को लटकाए रखा. इसके अलावा भी गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई गई, जिनका फायदा करोड़ों लोगों को मिल रहा है.

पढ़ें-नागौर : विकास अधिकारियों की रिव्यू बैठक आयोजित, अहम योजनाओं पर हुई चर्चा

कटारिया ने कहा कि यह पहली सरकार है जो हर गरीब के घर तक पहुंची है. उन्होंने पदाधिकारियों से वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों से संपर्क करने का आह्वान किया. घाटोल भाजपा मंडल महामंत्री विशाल सेठिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक हरेंद्र निनामा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कनक मल कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव, पूर्व सांसद मानसिंह निनामा और भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के संभागीय संयोजक गौरव नागर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details