बांसवाड़ा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को घाटोल उपखंड क्षेत्र के मंडल पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. उन्होंने रैली में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान करते हुए मंडल स्तर पर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की. बैठक में घाटोल सहित चारों मंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि घाटोल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले घाटोल, उंडवेला, पड़ौली गोवर्धन और गनोड़ा मंडल की विद्या निकेतन के नवीन भवन में यह बैठक रखी गई. मुख्य अतिथि कटारिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों की मंडल वार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो चुका है और इस दौरान कश्मीर से 370 हटाने सहित देश के कई ज्वलंत मुद्दों का बखूबी हल निकाला गया, जबकि कांग्रेस ने इन मसलों को लटकाए रखा. इसके अलावा भी गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई गई, जिनका फायदा करोड़ों लोगों को मिल रहा है.