बांसवाड़ा.भाजपा को मिली बड़ी चुनावी जीत के बाद भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक के हौंसले बुलंद हैं. लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा से जीते भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा का कहना है कि वाकई अपेक्षा से कहीं अधिक जनता ने उन पर विश्वास जताया है और जनता की अपेक्षाओं को उनके बीच रहकर पूरा करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लिए जो काम किया गया है जो विकास कार्य किए गए हैं उसी का नतीजा आपके सामने हैं.
ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप कांग्रेस का स्वभाव रहा है: कटारा - kanakmal katara
कनकमल कटारा ने कहा है कि बांसवाड़ा से उनकी जीत को लेकर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है. वे जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
कांग्रेस द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप पर कटारा ने कहा कि कांग्रेस का यह स्वभाव रहा हैl जब हार होती है तो ईवीएम के माथे ठीकरा फोड़ा जाता है लेकिन जीत होती है तो ईवीएम पर बोलती बंद हो जाती है. उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा से उनकी जीत को लेकर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है. वे जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. कटारा ने कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा को 3 लाख से अधिक वोटों से शिकस्त दी है. लेकिन अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.