बांसवाड़ा.नौनिहालों को भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग ने 'मिशन इंद्रधनुष' की शुरूआत की है. मिशन के चौथे चरण में इससे वंचित रह गए बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जाएगा.
'खुशियों के रंग टीकाकरण के संग' स्लोगन पर आधारित मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न स्थानों पर जाकर टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 साल तक के बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाएंगे. अब तक जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत 92 प्रतिशत बच्चे और 98 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. चौथे चरण में शेष बच्चों और महिलाओं को अभियान के अंतर्गत कवर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें-विशेष: ऐसा पहाड़ जो ख्वाजा साहब की याद में खूब रोया...900 बरस बाद भी नहीं सूखे आंसू