घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल पंचायत समिति की नवीन ग्राम पंचायत बिजोर में नए भवन का शिलान्यास घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने किया. इस दौरान विधायक हरेन्द्र निनामा ने ग्राम पंचायत विकास के लिए कई सारी चीजों की घोषणा की.
कार्यक्रम में विधायक निनामा ने केंद्र सरकार की योजना और किसान बिल और आत्मनिर्भर भारत योजना की जानकारी दी. इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व सांसद मानशंकर निनामा और जिला महामंत्री जगमाल सिंह, पड़ौली मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चन्द्रावत, मंडल महामंत्री आजम खान, सरपंच प्रतिनिधि कमला शंकर डिंडोर, सरपंच मोहनलाल और लक्ष्मण निनामा मौजूद रहे.