राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : बिजौर में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास... - बांसवाड़ा लेटेस्ट न्यूज़

बांसवाड़ा जिले के घाटोल पंचायत समिति की नवीन ग्राम पंचायत बिजोर में नए भवन का शिलान्यास घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने किया. इस दौरान विधायक हरेन्द्र निनामा ने ग्राम पंचायत विकास के लिए कई सारी चीजों की घोषणा की.

foundation stone in banswara
ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास

By

Published : Oct 11, 2020, 2:45 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल पंचायत समिति की नवीन ग्राम पंचायत बिजोर में नए भवन का शिलान्यास घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने किया. इस दौरान विधायक हरेन्द्र निनामा ने ग्राम पंचायत विकास के लिए कई सारी चीजों की घोषणा की.

कार्यक्रम में विधायक निनामा ने केंद्र सरकार की योजना और किसान बिल और आत्मनिर्भर भारत योजना की जानकारी दी. इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व सांसद मानशंकर निनामा और जिला महामंत्री जगमाल सिंह, पड़ौली मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चन्द्रावत, मंडल महामंत्री आजम खान, सरपंच प्रतिनिधि कमला शंकर डिंडोर, सरपंच मोहनलाल और लक्ष्मण निनामा मौजूद रहे.

मुख्य सचेतक ने किया जयसिंहपुरा खोर में सीवर लाइन का शिलान्यास

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में नया सीवर लाइन बनाई जा रही है. जिसका वर्चुअल शिलान्यास राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया. यह सीवर लाइन वार्ड नंबर 90 में कुंड रोड से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details