राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: घाटोल CHC में दिव्यांग जन शिविर आयोजित, 232 की हुई निशुल्क जांच - निशुल्क जांचा

विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा के तत्वावधान में घाटोल सीएचसी में आयोजित दिव्यांग जन शिविर में 232 दिव्यांग जनों ने भाग लिया. इसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ नाक-कान, गला विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क जांच की गई.

Banswara news, Disabled Camp organized
घाटोल CHC में दिव्यांग जन शिविर आयोजित

By

Published : Oct 23, 2020, 2:38 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा के तत्वधान में घाटोल सीएचसी में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में 232 दिव्यांग जनों ने भाग लिया. इसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ नाक-कान, गला विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क जांच की गई. विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगों की जांच कर शिविर में सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया.

वहीं दिव्यांगजनों के हाथों हाथ प्रमाण पत्र जारी किए गए. शिविर में घाटोल उपखंड सहित आसपास क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांगजनो ने शिविर में भाग लेकर लाभ उठाया. शिविर में कुल 232 दिव्यांग जनों ने भाग लिया, जिसमें से 143 को लाभ मिला और 40 आवेदन निरस्त किए गए. वहीं शिविर में 20 आवेदन पर आपत्ती जताई गई और 29 आवेदन पेंडिंग रहे.

यह भी पढ़ें-14 RAS अधिकारियों को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा...IAS में पदोन्नत

शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देवेंद्र सिंह भाटी, घाटोल विकास अधिकारी मोडाराम सोलंकी, अतिरिक्त विकास अधिकारी दया चंद यादव, सहायक विकास अधिकारी केदार नारायण चौधरी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भीम सिंह भाटी सहित समस्त रोग के विशेषज्ञ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details