राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइड देने के मामूली विवाद को लेकर हो गई चाकूबाजी की घटना

बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में गुरुवार शाम गांधी बस्ती में बस की साईड को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने बस चालक पर चाकू से हमला से हमला कर दिया. वहीं इस घटना में बस चालक बूरी तरह घायल हो गया.

stabbed bus driver, बस की साइड को लेकर हुआ विवाद

By

Published : Nov 8, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 2:45 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल कस्बे में गुरुवार शाम 7 बजे गांधी बस्ती में साइड देने के विवाद को लेकर एक युवक ने बस चालक पर चाकू से हमला बोल दिया. जिससे चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. फिलहाल चालक का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

बस चालक पर किया चाकू से वार, घायल

जानकारी के मुताबिक गांधी बस्ती में गुरुवार शाम 7 बजे, साईड को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने बस चालक पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसमें बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिचालक ने गम्भीर घायल अवस्था में घाटोल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जंहा पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बांसवाड़ा रेफर कर दिया. लेकिन, घायल ने इलाज के लिए बांसवाड़ा जाने से इनकार कर दिया और अस्पताल से भाग छूटा.

जिसके बाद परिजनों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा. और उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. बस के परिचालक कालूराम बरोड ने बताया की उनकी निजी ट्रेवल्स महालक्ष्मी बस उदयपुर से शाम 7 बजे घाटोल पहुंची. घाटोल गांधी बस्ती में अम्बामाता मंदिर के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर को साईड देने के लिए बस रोक दी.

पढ़ेंः NHAI की अपील, 1 दिसंबर के पहले लगवाएं फास्ट टैग, भुगतान पर मिलेगा ढाई फीसदी Cashback

इसी दौरान समीप स्थित मकान से बंशी पुत्र भीखा तीरगर घर से बाहर आया और बस हटाने का कहने लगा. बस चालक ने सामने से ट्रेक्टर हटने के बाद साइड मिलने पर हटाने की बात कही. जिसको लेकर बस चालक धूलेश्वर व बंशीलाल के बीच विवाद हों गया. बंशी ने धूलेश्वर पर चाकू से हमला बोल दिया. मामले को लेकर देर शाम तक खमेरा थाना में कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई.

Last Updated : Nov 8, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details