बांसवाड़ा. बांसवाड़ा नगर परिषद और गढ़ी प्रतापपुर नगरपालिका के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. दोपहर से लेकर शाम तक मतदान की गति में थोड़ा धीमापन देखने को मिला. जहां बांसवाड़ा में कुल 70 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया जो 2014 के चुनाव के मुकाबले 4 प्रतिशत कम है. वहीं, गढ़ी प्रतापपुर नगरपालिका के पहले चुनाव उत्साहजनक रहे, यहां मतदान 70 प्रतिशत के पार रहा.
बांसवाड़ा नगर परिषद में 70 प्रतिशत मतदान जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए 73 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था, लेकिन 8 बजे के बाद ही मतदान में गति देखने को मिली. जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया मतदाता अपने घरों से निकलने लगे. इस बीच 9 बजे तक बांसवाड़ा में महज 17.57 फीसदी मतदान ही हुआ जो दोपहर 1 बजे तक 24 प्रतिशत के पार पहुंचा. इसके बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें बढ़ने लगी. 2 घंटे बाद तक मतदान प्रतिशत 56.63 प्रतिशत तक पहुंच गया. इसके उपरान्त मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या निरंतर बढ़ती ही गई. पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: बांसवाड़ा में मतदान जारी, दोपहर साढ़े 12 बजे तक करीब 35 फीसदी से अधिक हुआ मतदान
बता दें कि बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव के लिए दोपहर बाद ही मतदाता पोलिंग सेंटर पर पहुंचे. वार्ड 20 स्थित पशुपालन विभाग केंद्र में करीब 5:45 बजे तक मतदान चलता रहा. तकरीबन 5 बजे तक बड़ी संख्या में लोग कतार बद्ध रहे. ऐसा ही नजारा हाउसिंग बोर्ड अग्निशमन विभाग रोड स्थित एमपीके गर्ल्स स्कूल में देखने को मिला, जहां वार्ड 1 से लेकर 3 तक के मतदान केंद्र थे, यहां दिन भर मेले जैसा माहौल देखने को मिला. जिला प्रशासन की ओर से अंतिम तौर पर बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में 69.29 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी गई है. वहीं गढ़ी प्रतापपुर में मतदान 70.21 प्रतिशत रहा.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019ः बांसवाड़ा पहुंची उदयपुर वृत्त की पुलिस महानिरीक्षक, निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा
पूर्व आंकड़े के अनुसार बांसवाड़ा नगर परिषद के 2014 के चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि गढ़ी प्रतापपुर नगरपालिका के लिए लोगों की ओर से पहली बार मतदान किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी बतौर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए बांसवाड़ा और गढ़ी प्रतापपुर क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. इसके साथ ही 19 नवंबर को सूचना केंद्र में होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई है.