राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का बांसवाड़ा दौरा, अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था पर जताई संतुष्टि - rajasthan latest news

राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बांसवाड़ा का दौरा किया. उन्होंने यहां महात्मा गांधी अस्पताल में छोटे-बड़े तमाम वार्डों के साथ बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार कोविड-19 वार्ड का भी निरीक्षण किया.

Childrens Commission Chairperson Sangeeta Beniwal, Banswara news, बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, Collector Ankit Kumar Singh, M.G. Hospital Banswara, महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा, बांसवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasthan latest news, banswara news
बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का बांसवाड़ा दौरा

By

Published : Jun 24, 2021, 8:22 PM IST

बांसवाड़ा. राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पहली बार बांसवाड़ा का दौरा किया. जहां अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व्यवस्थाओं से अभिभूत नजर आई. उन्होंने कहा कि यहां की तमाम व्यवस्थाओं को पूरे राजस्थान में ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को भी विशेष रूप से बताया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को बधाई भी दी.

दरअसल राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल यहां दो दिवसीय दौरे पर अपनी टीम के साथ पहुंची. बेनीवाल बुधवार रात्रि में ही बांसवाड़ा पहुंच गई थी. ऐसे में उन्होंने गुरुवार को टीम ने बांसवाड़ा शहर में आसपास व दूरदराज के क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही जिले की व्यवस्थाओं को समझा और जाना. इसके बाद करीब 3:30 बजे वह बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची.

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का बांसवाड़ा दौरा

उनके साथ स्थानीय बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के तमाम सदस्य भी थे. उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में छोटे-बड़े तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. इसके बाद कोविड-19 वार्ड का भी निरीक्षण किया जोकि बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं. वहीं नवजात शिशु के साथ ही गहन चिकित्सा इकाई का भी निरीक्षण किया.

उम्मीद से भी बेहतर निकली आदिवासी क्षेत्र की व्यवस्थाएं

महात्मा गांधी अस्पताल में ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे जब बुधवार को बांसवाड़ा आई थी तो उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी की आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस प्रकार की व्यवस्थाएं निकलेंगी. उन्होंने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि उनके किए कामों को वह राजस्थान के तमाम जिलों में पहुंचाएंगी और मुख्यमंत्री को भी इसके बारे में जानकारी देंगी.

पढ़ें:बांसवाड़ा: Mahatma Gandhi Hospital में बच्चों के लिए बना Special ward, दीवार पर उकेरी गई Chhota Bheem और Doraemon की तस्वीर

अपनी बात नहीं रख पाती है यहां की बालिकाएं

बेनीवाल ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र की बालिकाएं अपनी बात नहीं रख पाती है. इस बात का उन्हें दुख है. उन्होंने बताया कि जब आज पूरे दिन के निरीक्षण में उन्होंने कई जगह बालिकाओं और युवतियों से बात करने की कोशिश की तो वह अपनी बात रख ही नहीं पाईं. जब आप अपनी बात नहीं रख पाओगे तो किसी के समझ में कैसे आएगी. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि यहां की बालिका इतनी फॉरवर्ड नहीं है कि वह अपनी बात को पूरी तरह रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details