बांसवाड़ा. राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पहली बार बांसवाड़ा का दौरा किया. जहां अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व्यवस्थाओं से अभिभूत नजर आई. उन्होंने कहा कि यहां की तमाम व्यवस्थाओं को पूरे राजस्थान में ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को भी विशेष रूप से बताया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को बधाई भी दी.
दरअसल राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल यहां दो दिवसीय दौरे पर अपनी टीम के साथ पहुंची. बेनीवाल बुधवार रात्रि में ही बांसवाड़ा पहुंच गई थी. ऐसे में उन्होंने गुरुवार को टीम ने बांसवाड़ा शहर में आसपास व दूरदराज के क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही जिले की व्यवस्थाओं को समझा और जाना. इसके बाद करीब 3:30 बजे वह बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची.
उनके साथ स्थानीय बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के तमाम सदस्य भी थे. उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में छोटे-बड़े तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. इसके बाद कोविड-19 वार्ड का भी निरीक्षण किया जोकि बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं. वहीं नवजात शिशु के साथ ही गहन चिकित्सा इकाई का भी निरीक्षण किया.
उम्मीद से भी बेहतर निकली आदिवासी क्षेत्र की व्यवस्थाएं