बांसवाड़ा.शहर के कस्टम चौराहे के निकट रहने वाले एक व्यक्ति का शव बुधवार को गारिया गांव में नाले में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव को एमजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, शव मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और हंगामा कर दिया.
पढ़ें- जोधपुरः पुलिस का सब इंस्पेक्टर बनकर घूमता रहा तस्कर, 4 साल बाद हुआ गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर उमेश सनाढ्य ने बताया कि बुधवार को उन्हें फोन पर सूचना मिली कि गारिया गांव के नाले में एक युवक पड़ा हुआ है. ऐसे में वे मौके पर पहुंचे तभी नाले में एक मोबाइल चमका. मोबाइल के आधार पर मृतक व्यक्ति का शिनाख्त हुए. परिजनों के पहुंचने के बाद धनपाल को एमजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
नाले में मिला एक व्यक्ति का शव मृतक नगर परिषद का जमादार
पार्षद देव बाला राठौड़ ने बताया कि मृतक धनपाल नगर परिषद का जमादार था. उन्होंने बताया कि वह दोपहर 2:00 बजे से लापता था. मृतक को दो बेटियां और एक बेटा है. पिताजी की पहले ही मौत हो चुकी है और अपनी मां का इकलौता बेटा है. वहीं, पार्षद ने धनपाल की हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है.