राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिकअप का टायर फटने से हादसा, 26 लोग घायल

प्रतापगढ़ जिले में रविवार शाम पिकअप का टायर फटने से सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें करीब 26 लोग घायल हो गए. सभी लोग प्रतापगढ़ से दिवाक माता मंदिर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

By

Published : Feb 16, 2020, 9:54 PM IST

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
माता के दर्शन के लिए जा रही पिकअप का टायर फटा

बांसवाड़ा.प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र में रविवार को टायर फटने के बाद एक पिकअप पलट गया, जिसमें सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया.

माता के दर्शन के लिए जा रही पिकअप का टायर फटा

दुर्घटना घंटाली थाना इलाके की बताई जा रही है, जहां बावड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच माता की किसी मनौती को उतारने के लिए दिवाक माता मंदिर जा रहे थे, वहां नाते-रिश्तेदारों के साथ मित्र जनों के लिए पार्टी रखी गई थी.

पढ़ें-जयपुर : 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद

गांव से पिकअप कर सरपंच दिवाक माता के लिए रवाना हुए की ग्राम पंचायत के परिधि क्षेत्र में ही अचानक चलती हुई पिकअप का एक टायर जवाब दे गया और लहराती हुई पिक अप पलट गई. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

पढे़ं-मनी लॉन्ड्रिंग केस : पूर्व IAS सिंघवी की अग्रिम जमानत खारिज

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बांसवाड़ा भेज दिया गया. दुर्घटना की सूचना पर इमरजेंसी कॉल के जरिए नर्सिंग कर्मियों को बुला लिया गया. यहां आधा दर्जन लोगों को भर्ती कर लिया गया, जबकि शेष अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मामले को लेकर सरपंच कोई भी जानकारी देने से कतराते रहे. उनका कहना था, कि दुर्घटना में घायल सभी लोग घर परिवार के हैं और अचानक पिकअप का टायर फटने से यह दुर्घटना हुई है.

फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा घंटाली पुलिस को सूचना दे दी गई है. नर्सिंग कर्मी संजय कुमार बुनकर ने बताया, कि कुल 26 जनों को हॉस्पिटल लाया गया. इनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details