बांसवाड़ा.जिले में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्य में फंसे श्रमिकों की घर वापसी का क्रम अब बंद हो गया. गुजरात सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से 7833 श्रमिकों को घर लाया गया है. इनमें आधे से अधिक श्रमिक गुजरात में रह रहे थे. इसके अलावा 700 से अधिक अन्य राज्य के श्रमिकों को उनके घर के लिए रवाना किया गया.
बाहर से आए लोगों के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें अपने अपने घरों पर क्वॉरेंटाइन करने के साथ उनके घरों पर नोटिस भी चस्पा किए गए हैं. इन लोगों की प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है.
प्रवासियों को किया जा रहा होम क्वारेंटाइन बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों के लौटने की छूट बुधवार को खत्म कर दी है. छूट के दौरान अन्य राज्यों से 7833 लोग अपने अपने गांव और घर लौट गए. इनमें से सर्वाधिक 4373 गुजरात से आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश से 1464, महाराष्ट्र 819, पंजाब से 3 हिमाचल प्रदेश से 1 छत्तीसगढ़ से 4 उत्तर प्रदेश से 13, हरियाणा से 6, तेलंगाना से 1052, दिल्ली से 3 प्रवासी श्रमिक बांसवाड़ा जिले में आए हैं. साथ ही अन्य राज्यों के 727 श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है.
ये पढ़ें:कोट सिस्टम से आसान हुई उपभोक्ताओं की राह, कोरोना से भी बचाव और काम भी सुगम
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए श्रमिकों के आगमन के साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. सभी प्रकार के निरोधात्मक उपायों को अमल में लाया जा रहा है. जिले से बाहर से आए सभी प्रवासियों की मेडिकल स्क्रीनिंग और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें अपने-अपने घरों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया गया है, इसके लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के अलावा आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वे कर बाहर से आए लोगों से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र मैं उनकी डिटेल जुटाई जा रही है.