बहरोड़(अलवर). नीमराणा उपखंड में साहजहांपुर के फोलादपुर गांव में खेत से चारा लेने गए दंपति पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है. आपको बता दें कि विजेंद्र और संतरा नाम की महिला खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थे. जहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे पोहप सिंह ने धारधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
अलवर के बहरोड़ में चारा काटने गए दपंति पर धारदार हथियार से हमला - alwar
नीमराणा उपखंड में साहजहांपुर के फोलादपुर गांव में खेत से हरा चारा लेने गए दंपति पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं घटना घटना में जख्मी दोनों का इलाज जारी है.
खेत पर चारा काटने गए दपंत्ति पर धारदार हथियार युवक ने किया हमला
मामले की सूचना साहजहांपुर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है. साहजहांपुर थाना प्रभारी अजित बड़सरा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि फोलादपुर गांव में खेत पर चारा लेने गए दंपति पर किसी युवक ने हमला कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.