अलवर में डंडों से युवक को पीटा अलवर.जिले में एक शख्स की पिटाई करने का मामला सामने आया है. वीडियो में आरोपी युवक को डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित शख्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रतापबास निवासी पीड़ित जतिन ने बताया कि वह आरओ वाटर सप्लाई का टेंपो चलाता है. प्रतापबास के ही रहने वाले सोनू ने पीड़ित से टेंपो चलाने के लिए मांगा तो उसने मना कर दिया. इस बात से गुस्साए सोनू ने अन्य साथियों के साथ मिलकर डंडे से मारपीट कर वीडियो भी बनाया. जतिन ने कहा कि मारपीट की घटना से वह इतना डर गया कि इस संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया.
पढ़ें:बैंक में नकली सोना गिरवी रख 3 करोड़ का लोन उठाने के मामले में जांच शुरू
पीड़ित ने बताया कि आरोपी सोनू ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में पैसों की भी डिमांड की. इसके बाद जतिन तनाव में आ गया. इस बीच आरोपियों ने वीडियो वायरल भी कर दिया. जब पीड़ित जतिन को इसका पता चला तो उसने कोतवाली थाना पुलिस में शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:Jaipur: अगर रेड से बचना है तो 40 लाख रुपए दे दो, ED अफसर बनकर किया कॉल, पुलिस जांच में जुटी
वीडियो में क्या है जानिए: युवक के साथ मारपीट का ये वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 से 4 लोग एक युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान उसके साथ गाली-गलौच भी कर रहे हैं. वीडियो में युवक कह रहा है कि मेरी क्या गलती है? इसके बावजूद वे लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं.